मंगलवार, 2 सितंबर 2008

चढा हुआ था जो दरिया / तनवीर अब्बास रिज़वी

चढ़ा हुआ था जो दरिया वो पार कर न सका ।
मैं एक बार जो डूबा तो फिर उभर न सका ।
वही कसक है, वही दर्द है, वही है तड़प,
वो एक ज़ख्म जो दिल पर लगा था भर न सका ।
मुझे ग़मों का ही मौसम हमेशा रास आया,
किसी खुशी का कभी इंतज़ार कर न सका ।
मेरी निगाह तुझे छू के ही पलट आई,
मैं बूँद-बूँद तेरे जिस्म में उतर न सका ।
नदी तो दिल में समंदर के डूब जाती है,
नदी के दिल में समंदर कभी उतर न सका ।
हवा के सामने 'तनवीर' क्या दिए की बिसात,
भड़क के बुझ गया, कुछ देर भी ठहर न सका ।

*******************

1 टिप्पणी:

PREETI BARTHWAL ने कहा…

नदी तो दिल में समन्दर के डूब जाती है,
नदी के दिल में समन्दर कभी उतर न सका।
बहुत सुन्दर