दृष्टि के विस्तार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
उससे इतने प्यार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
*******
मेरे मित्रों ने लगा दी आग जब घर को मेरे,
फिर किसी घर-बार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
*******
अब दया करुणा की बातें हो चुकी हैं अर्थ-हीन,
तुमसे इस व्यवहार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
*******
क्या परिस्थितियाँ बनीं जो मैं अकेला हो गया,
शायद इस संसार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
*******
वह सलिल सा है तरल, इतना तो मैं था जानता,
स्नेहमय सत्कार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
*******
मैं ही दरया, मैं ही नाविक और मैं ही नाव था,
राह में मंझधार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
*******
चाहने वालों का उसके मुझको अंदाज़ा तो था,
किंतु इस भरमार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
**************
बुधवार, 10 दिसंबर 2008
दृष्टि के विस्तार की मैं ने अपेक्षा की न थी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
"जबसे फिर घर-बार की मैं ने अपेक्षा की न थी" मेरे विचार से "जबसे" की जगह "तबसे" होता तो अछा होता|
शेखर जी से मैं भी सहमत हूं।
'क्या परिस्थितियाँ बनीं …'
'मैं ही दरिया…'
शानदार!
एक टिप्पणी भेजें