वह पराजित तर्क भी जीवित है आज.
पक्ष अर्जुन का बहुत चर्चित है आज.
*******
कृष्ण उपदेशक हैं जिस कर्तव्य के,
रक्त से मानव के वह सिंचित है आज.
*******
देखिये पढ़कर महाभारत का अंत,
भावना क्या उसमें संदर्भित है आज.
*******
शोक में थे युद्ध के कारण अशोक,
हर कोई संहार से विचलित है आज.
*******
क्यों दया, करुणा, क्षमा को भूलकर,
आदमी हर क्षण बहुत चिंतित है आज.
*******
प्रेम में परमात्मा का वास है,
दुःख ये है, यह प्रेम परिसीमित है आज.
************
सोमवार, 3 नवंबर 2008
वह पराजित तर्क भी जीवित है आज.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें