जब भी खिलते हैं तो इस तरह महकते हैं गुलाब.
मेरी बेख्वाब सी आंखों में उतर आते हैं ख्वाब.
*******
झाँक कर देखता हूँ ख़ुद को तो लगता है मुझे,
मैं कुछ ऐसा हूँ कि जैसे हो समंदर बे-आब.
*******
मौजे-दरया की तरह उमड़े हुए हैं बाज़ार,
डूब जाने का है इमकान, हैं ऐसे गिर्दाब.
*******
ज़िन्दगी ! तुझको मैं पढ़ता हूँ, निराले ढब से,
खोलकर पढ़ता हो जैसे कोई बच्चों की किताब.
*******
शख्सियत लोगों की है जाहिरो-बातिन में अलग,
ज़िद है पानी ही कहा जाय उसे, गो हो सराब.
*******
न है छोटों से मुहब्बत, न बड़ों की ताज़ीम,
गुम हुए जाते हैं तहज़ीब के सारे आदाब.
**************
शनिवार, 8 नवंबर 2008
जब भी खिलते हैं तो इस तरह महकते हैं गुलाब.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
सचमुच जिन्दगी को खुली किताब की तरह ही पढना होता है तभी उससे गुलाब की खुश्बू आ सकती है.
ज़िन्दगी ! तुझको मैं पढ़ता हूँ, निराले ढब से,
खोलकर पढ़ता हो जैसे कोई बच्चों की किताब.
--बहुत जबरदस्त!! वाह!!
झाँक कर देखता हूँ ख़ुद को तो लगता है मुझे,
मैं कुछ ऐसा हूँ कि जैसे हो समंदर बे-आब.
bahot umda lekhan hai ,lekhani ki asim kripa hai aap pe ... jari rahe
dhero badhai.......
एक टिप्पणी भेजें