सफ़र का सारा मंज़र सामने था।
कहीं बच्चे कहीं घर सामने था्।
हमें जो ले गया मक़्तल की जानिब,
थका-माँदा वो लश्कर सामने था॥
मिली थी नोके-नैज़ा पर बलन्दी,
मैं हक़ पर था मेरा सर सामने था।
फ़ना के साहिलों से क्या मैं कहता,
बक़ा क जब समंदर सामने था॥
तलातुम मौजे-दरिया में न होता,
कोई प्यासा बराबर सामने था॥
हँसी आती थी नादानी पे उसकी,
मज़ा ये है सितमगर सामने था॥
********
3 टिप्पणियां:
great gazal sir
bhut khub
shabdar
मिली थी नोके-नैज़ा पर बलन्दी,
मैं हक़ पर था मेरा सर सामने था
बहुत ख़ूब!
बिल्कुल सही कहा आपने ,हक़ गोई की वजह से ख़्वाह सर नोक ए नैज़ा पर ही हो लेकिन होता बलंदी पर है ,
http://www.ismatzaidi.blogspot.com/
कभी यहां तशरीफ़ लाएं ताकि मैं आप के मश्वरों से मुस्तफ़ीद हो सकूं
शुक्रिया
एक टिप्पणी भेजें