हिन्दी ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / संकीर्णता विचारों की लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिन्दी ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / संकीर्णता विचारों की लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 नवंबर 2008

संकीर्णता विचारों की, जिनको भली लगे.

संकीर्णता विचारों की, जिनको भली लगे.
क्यों उनके साथ बैठने में अपना जी लगे.
*******
आपस के भेद भाव से जो मुक्त हो गए.
हर शब्द उनका, मिसरी की मीठी डली लगे.
*******
मिथ्या हैं सप्रदायों के ये रेशमी बदन,
पौरुष है आदमी का, कि वह आदमी लगे.
*******
क्यों व्यस्त भाग-दौड़ में हैं इस नगर के लोग,
जिस ओर देखता हूँ मैं, हलचल मची लगे.
*******
पीला शरीर हो गया किसके वियोग में,
पौधों की शक्ल कितनी उदासीन सी लगे.
*******
स्वाधीनता के दीप जलाये थे जो कभी,
उनमें हमारे स्नेह की जैसे कमी लगे.
*******
भाषा में काश लोच कुछ ऐसा दिखाई दे,
अपनी तरफ़ सहज ही हमें खींचती लगे.
***************