हिन्दी ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / कहता मुक्तक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिन्दी ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / कहता मुक्तक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 मई 2010

कहता मुक्तक और ग़ज़ल्

कहता मुक्तक और ग़ज़ल्।
दर्शाता युग की हलचल्।
पढ न सकोगे मुझको तुम,
अक्षर-अक्षर मेरे तरल॥
चिन्तन मेरा अमृत-कुण्ड,
वाणी मेरी गंगाजल ॥
बाहर से हूं वज्र समान,
भीतर से बेहद कोमल्॥
नीलकंठ का है संकल्प,
गरल समाहित वक्षस्थल्॥
कभी हूं बिंदिया माथे की,
कभी हूं आँखों का काजल ॥
सुन्दरता का अवगुंठन,
ममता का रसमय आँचल्॥
नादरहित,निःस्वर, निष्काम,
मैं सूने घर की साँकल्॥
मुझमें देखो अपना रूप,
मैं दर्पण जैसा निश्छल्॥
*******