दुःख है मेरा
सफ़ेद चादर की तरह निर्मल
उसे बिछाकर सो रहता हूँ.
दुःख है मेरा
सूरज की तरह प्रखर
उसकी रोशनी में
सारे चेहरे देख लेता हूँ.
दुःख है मेरा
हवा की तरह गतिवान
उसकी बाँहों में
मैं सबको लपेट लेता हूँ.
दुःख है मेरा
अग्नि की तरह समर्थ
उसकी लपटों के साथ
मैं अनंत में हो लेता हूँ.
*****************
समकालीन कविता / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना / दुःख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समकालीन कविता / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना / दुःख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 31 अगस्त 2008
सदस्यता लें
संदेश (Atom)