ग़ज़ल / ज़ैदी जाफ़र रज़ा / वो मनाजिर हैं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग़ज़ल / ज़ैदी जाफ़र रज़ा / वो मनाजिर हैं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 जनवरी 2009

वो मनाजिर हैं मेरी आंखों में.

वो मनाजिर हैं मेरी आंखों में.
देखते हैं जिन्हें सब ख़्वाबों में.
*******
मुझसे कहता है तरक्की का मिजाज,
सदियाँ तय करता हूँ मैं लम्हों में.
*******
कोई निकलेगी अमल की सूरत,
दिन गुज़र जायें न यूँ वादों में.
*******
मंदिरों मस्जिदों में भी वो नहीं,
उसको पाया न कभी गिरजों में.
*******
मैं समंदर से शिकायत करता,
वो न आता जो मेरी फ़िक्रों में.
*******
इस ज़मीं की ही तरह चाँद भी है,
पैकरे-हुस्न है क्यों ग़ज़लों में.
*******
खैरियत तक नहीं लेता कोई,
कैसी बेगानगी है शहरों में.
**************