ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / किन उजालों के लिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / किन उजालों के लिए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 22 जनवरी 2009

किन उजालों के लिए चिंतित रहे.

किन उजालों के लिए चिंतित रहे.
कौन सा भ्रम लेके हम जीवित रहे.

***
कोई घटना हो किसी भूखंड की,
हम अकेले थे जो आरोपित रहे.

***
हर वितंडावाद में शामिल थे हम,
लाख व्यवहारों में अनुशासित रहे।

***
हम थे क्षमतावान, पर गुमनाम थे,
जिनमें कोई गुण न था, चर्चित रहे।

***
यातनाएं मुस्तक़िल देने के बाद,
देख कर हमको वो स्तंभित रहे।

***
योजनायें आये दिन बनती रहीं,
जो थे पीड़ित, आज भी पीड़ित रहे।

***
सच तो ये है कोई युग ऐसा न था,
जब सलीबों पर न हम कीलित रहे.

******************