ग़ज़ल / ज़ैदी जाफ़र रज़ा / पाँव में गरदिश है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग़ज़ल / ज़ैदी जाफ़र रज़ा / पाँव में गरदिश है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

पाँव में गरदिश है रुकना है मुहाल्

पाँव में गरदिश है रुकना है मुहाल्।
पर सफ़र हो जाये पूरा है मुहाल॥
हो चुका है दिल से वो बेहद क़रीब,
खींचना अब उसका ख़ाका है मुहाल्॥
रहगुज़ारे-इश्क़ पर जब चल पड़े,
रहगुज़ारे रस्मे-दुनिया है मुहाल्॥
उसका जलवा गर तसव्वुर में न हो,
शेर-गोई का करिश्मा है मुहाल्॥
ज़द में तूफ़ाँ की सफ़ीने हैं सभी,
पार कर पाना ये दरिया है मुहाल्॥
धूप अब ऊँचे मकानों में है क़ैद,
मेरे घर में आना-जाना है मुहाल्॥
क़र्ज़ लेकर मुझ से वो करता है ऐश,
मैं करूँ कोई तक़ाज़ा है मुहाल्॥
ख़ुद मिलूँ तो काम कुछ बनता नहीं,
ढूँढ लूँ मैं कोई ज़रिआ है मुहाल्॥
***********