कविता / शैलेश ज़ैदी / ये दुआएं भी हैं साधना. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कविता / शैलेश ज़ैदी / ये दुआएं भी हैं साधना. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 31 दिसंबर 2008

ये दुआएं भी हैं साधना.

सब विगत वर्ष भी ,
दे रहे थे नए वर्ष की सबको शुभकामना.
वर्ष आया खिसक भी गया
थोडी उपलब्धियां भी हुईं,
किंतु जनता उसी तर्ह पिसती रही,
मार महंगाई की सह के टूटे घडे की तरह
नित्य रिसती रही.
बात इतनी ही होती तो कुछ भी न था,
वर्ष आया समापन पे जब,
दैत्य आतंक का देश की सरहदों में घुसा.
होटलों में घरों में घुसा.
बेगुनाहों की जानें गयीं.
खून सडकों पे,
स्टेशनों, अस्पतालों पे बहता दिखायी दिया.
इस गुज़रते हुए वर्ष के होंठ पर,
मौत का राग सबको सुनाई दिया.
फिर भी मैं
आने वाले नए वर्ष की,
भेंट करता हूँ शुभकामना
सिर्फ़ ये सोचकर,
ये दुआएं भी हैं साधना.
***************