Saturday, February 27, 2010
शुभकामना
Thursday, February 25, 2010
नारीजन्य-अनुभूति की उर्दू कवयित्री शाइस्ता जमाल / शैलेश ज़ैदी
हवा है तेज़ बहोत राह चलना मुश्किल है
युग-विमर्श की यात्रा के दो वर्ष
Wednesday, February 24, 2010
हूं मैं रुस्वा तेरी मरज़ी क्यों है
ज़िन्दगी दी है तो ख़ुश रहना है
Tuesday, February 23, 2010
इस तर्ह इस जहाँ ने बनाया मकीं हमें
पाँव में गरदिश है रुकना है मुहाल्
Monday, February 22, 2010
दर्द गहरा हुआ, क़हक़हे बढ गये
मैं मुसाफ़िर हूं ठहरने के लिए वक़्त कहाँ
Sunday, February 21, 2010
हिन्दी ग़ज़ल/ शैलेश ज़ैदी / मुझे इतिहास का पढना अनावश्यक सा लगता है
शाम से पहले : ज़ैदी जाफ़र रज़ा का ग़ज़ल-सग्रह / डा0 परवेज़ फ़ातिमा

Friday, February 19, 2010
हिन्दी ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी / प्रशंसाओं से अपनी मुग्ध होकर बोल उठता है
हिन्दी ग़ज़ल /तिमिर के बीच मैं जलते दियों को देखता हूं
Thursday, February 18, 2010
हिन्दी ग़ज़ल / शैलेश ज़ैदी
Wednesday, February 17, 2010
ख़ून के रिश्तों में अब कोई कशिश कैसे मिले
ख़ून के रिश्तों में अब कोई कशिश कैसे मिले।
लोग हैं सर्द बहोत दिल में तपिश कैसे मिले॥
दुश्मनी दौरे-सियासत की दिखावा है फ़क़त,
मस्लेहत पेशे-नज़र हो तो ख़लिश कैसे मिले॥
बर्क़-रफ़्तार शबो-रोज़ हैं, ठहराव कहाँ,
वज़अदारी-ओ-मुहब्बत की रविश कैसे मिले॥
किस ख़ता पर हैं लगाये गये उसपर इल्ज़ाम,
राज़ खुलता नहीं रूदादे-दबिश कैसे मिले ॥
साहबे-रुश्दो-कमालात कहाँ से लायें,
मकतबे-दानिशो-इरफ़ानो-अरिश कैसे मिले॥
*************
Tuesday, February 16, 2010
घी और गुड़ के रोटी के पोपे लज़ीज़ थे
तुम्हारे दिल में हैं लेकिन शरीके-ग़म हैं वहाँ
Monday, February 15, 2010
फ़िरऔन मिलते रहते हैं मूसा कहीं नहीं
Sunday, February 14, 2010
लौट कर आयी थी यूं मेरी दुआ की ख़ुश्बू
लौट कर आयी थी यूं मेरी दुआ की ख़ुश्बू ।
दिल को महसूस हुई उसकी सदा की ख़ुश्बू॥
रेग़ज़ारों में नज़र आया जमाले-रुख़े-यार,
कोहसारों में मिली रंगे-हिना की ख़ुश्बू॥
हम ने देखा है सराबों में लबे-आबे-हयात,
माँ की शफ़्क़त में है मरवाओ-सफ़ा की ख़ुश्बू॥
लज़्ज़ते-हुस्न की मुम्किन नहीं कोई भी मिसाल,
लज़्ज़ते-हुस्न में होती है बला की ख़ुश्बू॥
पलकें उठ जयें तो बेसाख़्ता बिजली सी गिरे,
पलकें झुक जायें तो भर जाये हया की ख़ुश्बू॥
हुस्ने-मग़रूर पे छा जाये मुहब्बत का ख़ुमार,
दामने-इश्क़ से यूं फूटे वफ़ा की ख़ुश्बू॥
*************
रेगज़ारों=मरुस्थलों, जमाले-रुखे-यार=महबूब का रूप-सौन्दर्य,
कोहसारों=पहाड़ों, रंगे-हिना=मेहदी का रग, लज़्ज़ते-हुस्न=सौन्दर्य का आस्वादन, बे-साख्ता=सहज,
हुस्ने-मगरूर=घमंडी सौन्दर्य,
नज़र में हर सम्त बस उसी की है जलवासाज़ी
Friday, February 12, 2010
सुना है उसके शबो-रोज़ उससे पूछते हैं
Thursday, February 11, 2010
सूरज की शुआएं शायद थीं आसेब-ज़दा
सूरज की शुआएं शायद थीं आसेब-ज़दा ।
डर था के न हम हो जायें कहीं आसेब-ज़दा॥
हम कुछ बरसों से सोच के ये बेचैन से हैं,
आते हैं नज़र क्यों मज़हबो-दीं आसेब-ज़दा ॥
ये वक़्त है कैसा गहनाया गहनाया सा,
फ़िकरें हैं सभी अफ़्सुरदा-जबीं आसेब-ज़दा ॥
तख़ईल के चूने गारे से तामीर किया,
हमने जो मकाँ, हैं उसके मकीं आसेब-ज़दा ॥
महफ़ूज़ नहीं कुछ द्श्ते-बला के घेरे में,
हैराँ हूँ के हैं अफ़लाको-ज़मीं आसेब-ज़दा ॥
नाहक़ हैं परीशाँ-हाल से क्यों जाफ़र साहब,
इस दुनिया में कुछ भी तो नहीं आसेब-ज़दा॥
****************
मैं देखता रहूं ता-उम्र जी नहीं भरता
मैं देखता रहूं ता-उम्र जी नहीं भरता।
पियाला शौक़ का शायद कभी नहीं भरता॥
सुपुर्दगी के है जज़बे में बे-ख़ुदी का ख़मीर,
शुआए-ज़ीस्त में रंगे- ख़ुदी नहीं भरता ॥
सफ़ीना ख़्वाबों का ग़रक़ाब हो भी जाये अगर,
मैं आह कोई कभी क़त्तई नहीं भरता ॥
न रख के आता मैं सर मयकदे की चौखट पर,
तो आज साक़ी मेरा जाम भी नहीं भरता ॥
जो ज़र्फ़ ख़ाली है कितनी सदाएं देता रहे।
हवा भरी हो जहाँ कुछ कोई नहीं भरता॥
अना ये कैसी है जो कर रही है तनहा मुझे,
मैं अपनी ज़ात में क्यों सादगी नहीं भरता॥
****************
सुना है नरग़ए-आदा है रेगज़ारों में
Wednesday, February 10, 2010
जहान सिमटा हुआ है लफ़्ज़ों के दायरे में
लुत्फ़े-दर्दे-लादवा रानाइए-असरारे-ज़ीस्त्
Monday, February 8, 2010
फ़िज़ा शिकन-ब-जबीं है वहाँ न जाइयेगा
फ़िज़ा शिकन-ब-जबीं है वहाँ न जाइयेगा।
वहाँ ख़ुलूस नहीं है वहाँ न जाइयेगा ॥
बिछाए बैठे हैं बारूद लोग राहों में,
फ़साद ज़ेरे-ज़मीं है वहाँ न जाइयेगा॥
फ़सुर्दगी के बदन पर है बूए-गुल की नक़ाब,
फ़रेब तख़्त-नशीं है वहाँ न जाइयेगा॥
हरेक सम्त मिलेगा सुलगती राख का ढेर,
न अब मकाँ न मकीं है वहाँ न जाइयेगा॥
वो मैकदा है वहाँ रस्मे-इश्क़ का है चलन,
वहाँ न धर्म न दीं है वहाँ न जाइयेगा॥
*************
फ़िज़ा=वतावरण, शिकन-ब-जबीं=माथे पर सिल्वटें पड़ना, ख़ुलूस=आत्मीयता, फ़साद=उपद्रव, ज़ेरे-ज़मीं=ज़मीन के नीचे, फ़सुर्दगी=मलिनता, बूए-गुल=फूल की सुगंध, नक़ाब=आवरण, फ़रेब=धोका, तख़्त-नशीं=सिंहासन पर बैठा हुआ, मकीं=मकान में रहने वाला,मैकदा=मदिरालय, रस्मे-इश्क़=प्रेम-सहिता,दीं=एकेश्वरवाद में आस्था।