हमारे दरमियाँ ऐसा कोई रिश्ता नहीं था.
तेरे शानों पे कोई छत नहीं थी,
मेरे ज़िम्मे कोई आँगन नहीं था.
कोई वादा तेरी ज़ंजीरे-पा बनने नहीं पायी,
किसी इक़रार ने मेरी कलाई को नहीं थामा,
हवाए-दश्त की मानिन्द
तू आजाद था,
रस्ते तेरे, मंजिल के ताबे थे,
मुझे भी अपनी तनहाई पे
देखा जाय तो
पूरा तसर्रुफ़ था.
मगर जब आज तूने रास्ता बदला,
तो कुछ ऐसा लगा मुझको,
की जैसे तूने मुझ से बेवफ़ाई की.
******************
Sunday, October 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
परवीन शाकिर जैसी शायरा मीना जी के बाद अकेली हैं अपने बेंतहा दर्द को खजाना बननेवाली उनकी शायरी किसी दूसरी दुनिया की सौगात हैं ,जो वो हमें दे गई हैं..आपका शुक्रिया,
तू आजाद था,
रस्ते तेरे, मंजिल के ताबे थे,
मुझे भी अपनी तनहाई पे
देखा जाय तो
पूरा तसर्रुफ़ था.
मगर जब आज तूने रास्ता बदला,
तो कुछ ऐसा लगा मुझको,
की जैसे तूने मुझ से बेवफ़ाई की.
bahut sunder
वाह ! क्या बात है !! बहुत सुंदर.
Post a Comment