वो हब्से-दवामी है कहीं आज भी मौजूद ।
एहसासे-ग़ुलामी है कहीं आज भी मौजूद्॥
मसदूद हैं सब रास्ते इन्साँ की बक़ा के,
अफ़कार में ख़ामी है कहीं आज भी मौजूद्॥
अमवाजे-समन्दर में नहीं कोई तलातुम,
पर ख़ौफ़े-सुनामी है कहीं आज भी मौजूद ॥
इक दौड़ सी है इशरते-दुनिया की तलब में,
हर कूफ़िओ-शामी है कहीं आज भी मौजूद ॥
अहबाब को शिकवा है के अशआर में जाफ़र,
कुछ तुर्श कलामी है कहीं आज भी मौजूद ॥
***************
1 टिप्पणी:
sir aap ko wah-wah nhi karwani to na karao pr aap ki rchna me kintu prntoo karna kisi ko bhi shobha nhi dega . aap itne prtisthit vishv vidyaly ke prachary hain ...ab bhi aap ko apni rchnaon me shodh ki jaroorat hai kya?????
एक टिप्पणी भेजें