सोमवार, 8 दिसंबर 2008

ज़मीन गुम थी कहीं, आसमान गायब था.

ज़मीन गुम थी कहीं, आसमान गायब था.
वुजूद होके मेरा बेनिशान, गायब था.
*******
हमें अज़ीज़ थीं फिरका-परस्तियाँ इतनी,
हमारे नक्शे से हिन्दोस्तान गायब था.
*******
सुबह मैं निकला था तो घर भी था मकान भी था,
जो लौटा शाम को घर था मकान गायब था.
*******
कहा था उसने कि नफ़रत को यूँ फ़रोग न दो,
ख़बर छपी तो ये सारा बयान गायब था.
*******
कबूतरों का था जमघट अभी यहाँ कल तक,
चलीं जो गोलोयाँ, भरकर उड़ान, गायब था.
*******
बनाया था जिसे उसने बहोत मुहब्बत से,
खुली जो आँख तो उसका जहान गायब था.
*******
चला था लेके मैं उस कारवान को हमराह,
अकेला रह गया मैं, कारवान गायब था.
*******
हम एक होके शगुफ़्ता-मिज़ाज लगते थे,
हमारे चेहरों से वहमो-गुमान गायब था.
**************

2 टिप्‍पणियां:

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी ने कहा…

good!

Dr. Amar Jyoti ने कहा…

'हमें अज़ीज़ थीं…'
'कहा था उसने…'
बहुत ख़ूब! बहुत ही ख़ुब!