नई कविता / रामप्रसाद दीक्षित / इतनी ही शिक्षा दी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नई कविता / रामप्रसाद दीक्षित / इतनी ही शिक्षा दी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 सितंबर 2008

इतनी ही शिक्षा दी / रामप्रसाद दीक्षित

दूसरों को प्रकाश देने का अर्थ है
स्वयं को जलाना।
दीप ने केवल इतनी ही शिक्षा दी
और कहा इसको किसी से मत बताना
वरना दूसरों के लिए
छोड़ देगा तपना ज़माना।

******************