शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

शुभकामना

होली के सभी रगों में है प्यार की ख़ुश्बू
उत्साह भरे स्नेह की, सत्कार की ख़ुश्बू॥
घुल-मिल के हम आपस में हैं जब खेलते होली,
मिलती है हमें एक ही परिवार की ख़ुश्बू।।
सब ख़ुश हैं कि मन में नहीं कोई भी कलुशता,
नमकीन भी मीठी भी है त्योहार की ख़ुश्बू॥
वो भी कहीं रगों में नहाया हुआ होगा,
शामिल है हवाओं में मेरे यार की ख़ुश्बू॥
अन्तस से ये शुभकामना मैं भेज रहा हूं,
निश्चित हूं कि पाऊंगा मैं स्वीकार की ख़ुश्बू।।
***********

होली की शुभकामनाएं

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

नारीजन्य-अनुभूति की उर्दू कवयित्री शाइस्ता जमाल / शैलेश ज़ैदी

नारीजन्य-अनुभूति की उर्दू कवयित्री शाइस्ता जमाल
शाइस्ता जमाल में शाइस्तगी यानी एक संतुलित गांभीर्य भी है और जमाल यानी सौन्दर्य भी।रूप का आकर्षण ऐसा कि उन्हें देख कर ग़ज़ल सार्थक हो उठती है।ग़ज़ल का शाब्दिक अर्थ भले ही महबूब से बातें करना हो।लेकिन महबूब जब स्वयं मुहिब बन जाये और अपने दर्द को शब्द देने लगे तो ग़ज़ल दोआतशा [काक्टेल] के आस्वादन से भर जाती है। शाइस्ता की ग़ज़लें ऐसी ही हैं। बशीर बद्र ने जब उनकी ग़ज़लोँ के हरम में झाँका तो अपना एक शेर ही उन्हें समर्पित कर बैठे।आप भी इस शेर का मज़ा लीजिए और इस में मानी की गहराइयाँ तलाश कीजिए-
चमकती है कहीं सदियों में आँसुओं से ज़मीं,
ग़ज़ल के शेर कहाँ रोज़-रोज़ होते हैं।
ख़ुमारे-ग़ज़ल[2007] शाइस्ता की ग़ज़लों का संग्रह है।शाइस्ता की ख़ूबी ये है के गहरी से गहरी बात बड़े सहज ढग से कह जाती हैं।अधिकतर तो ऐसा ही लगता है जैसे वो शेर कहने के बजाय ख़ुद से बातें कर रही हों।इस से पहले के मैं कुछ और कहूं आप भि उनके कुछ शेर देखिए-
ज़िन्दगी तेरी हदों में क्यों रहूं,
वक़्त की इन बन्दिशों में क्यों रहूं।
किन यादों में खो जाती हूं,
बैठे-बैठे सो जाती हूं।
सुकूं मुझको मयस्सर आ गया है नीली आँखों में,
जब उनको देख लेती हूं समन्दर याद आता है।
इक रोशनी सी फैल गयी जिस्म में तमाम,
आकर तेरे ख़याल ने क्या-क्या मज़ा दिया।
मेरी निगाह में जीने के ख़्वाब कब से हैं,
ये सारे ख़्वाब तेरे प्यार के सबब से हैं।
ज़माने भर के ग़मों से निजात मिल जाये,
क़रीब आओ के मुझको हयात मिल जाये।
शाइस्ता के अश'आर में बेबाकी है, किन्तु मर्यादाओं की सीमा पार करना उन्हें पसन्द नहीं।आग के दरिया की कई-कई तहें हैं जो मौजें मार रही हैं, लेकिन ये आग किसी दूरी का अह्सास नहीं देती।दर्द के वीरान गोशे हैं लेकिन निराशाओं के विकसित होने की कोई गुंजाइश नहीं।आस-पास के यथार्थ को भी एक पैनी नज़र से देखना उनका स्वभाव है और यही उनकी सहजता भी है।इस सिल्सिले के चन्द शेर देखिए-
सब कुछ फ़क़ीहे-शह्र ने मस्जिद में पा लिया,
अन्धा फ़क़ीर भूक की शिद्दत से मर गया।
वो जो थक के बैठा है लौट कर सराबों से,
उससे पूछ कर देखूँ तशनगी के बारे में।
रोज़ अख़बार में पढती हूं जली है दुलहन,
एक ये ज़ुल्म ही काफ़ी है बग़ावत के लिए।
जीना भी मेरा शह्र में दुश्वार रहेगा,
जबतक के यहाँ ज़ुल्म का बाज़ार रहेगा।
पहले शेर में इस्लामी धर्म-सहिता के आचार्य[फ़क़ीह] पर तीखा व्यंग्य किया गया है।वो मस्जिद में अपनी लोकप्रियता प्राप्त करके ख़ुश है और यह नहीं देखना चाहता के मस्जिद के ठीक बाहर एक फ़क़ीर जो अंधा है यानी कुछ भी जुटा पाने के योग्य नहीं है, भूक से दम तोड़ गया।उसका इस्लामी क़ानून जन-सपर्क से कितना कट गया है। दूसरे शेर में हर दरवाज़े से उम्मीदों का टूट जाना और अन्त में थक हार कर अभावों की दुनिया में लौट आने का सकेत है। दुल्हन के जलाए जाने की बात सभी करते हैं,लेकिन इन्क़लाब के लिए इसे एक ठोस आधार बना लेना शाइस्ता की सोच का मज़बूत पहलू है।इस परिचयात्मक लेख को अनावश्यक रूप से तवील करने के बजाय शाइस्ता की ग़ज़लों से कुछ शे र दर्ज कर रहा हूं-
तुम तो सूरज हो कहीं दिन में भटक जाओगे,
मुझको जीने के लिए रात के तारे दे दो॥
हसरतें अपनी जँ गँवा बैठीं,
आरज़ू मुद्दतों से प्यासी है॥
कौन कहता है उसे शह्र में आ जाने दो,
इक जगह रहते नहीं हैं कभी दीवाने दो॥
ज़िन्दगी तेरे लिए दर्द के सारे चेहरे,
अपने नग़मों के तबस्सुम में छुपाये हमने॥
ख़ुद को तामीर किया जोड़ के लमहा-लमहा,
नक़्श तहज़ीब के सदियों में बनाये हमने॥
अंधेरे नापना मुश्किल नहीं है,
मगर सूरज का इतना दिल नहीं है॥
काश वो मुझको दिखाये कभी ऐसा बनकर,
हर क़दम साथ रहे मेरी तमन्ना बनकर्॥
फ़ासला इतना ज़ियादा न रहे चाहत में,
टूट जाये न किसी रोज़ ये रिश्ता बनकर्॥
ज़िन्दगी पर मेरा यक़ीन तो हो,
साँप भी पालूं आस्तीन तो हो॥
तनहाई मेरे साथ गयी मैं जहाँ गयी,
मुझको मेरे वुजूद ने अच्छा सिला दिया॥
शाइस्ता उसके ग़म में जली हूं मैं बारहा,
लेकिन जब उसने छू लिया, सब आबले गये॥
अन्त में शाइस्ता के ही एक शेर पर अपनी बात ख़त्म करता हूं।उनकी शायरी का परिचय इस शेर से किसी हद तक हासिल किया जा सकता है-
फैल जाती हूं जहाँ तक भी नज़र जाती है,
मैं तो दरिया हूं कनारों पे कहाँ बहती हूँ॥
1978 में भोपाल में जन्मी शाइस्ता जमाल मुशाइरों की एक मशहूर शायरा हैं। बी0काम0 करने के बाद कम्प्यूटर साफ़्टवेयर में विशेष दक्षता प्राप्त कर चुकी हैं।
***********

हवा है तेज़ बहोत राह चलना मुश्किल है

हवा है तेज़ बहोत राह चलना मुश्किल है।
फ़िज़ा में आग है घर से निकलना मुश्किल है॥

अंधेरे आँखों की पुतली से माँगते हैं जगह,
उजालों के लिए पहलू बदलना मुश्किल है॥

हमारी क़दरें नयी नस्ल को पसन्द नहीं,
हमारा अब नये साँचे में ढलना मुश्किल है॥

हरेक दिल में है बाज़ार के तिलिस्म का साँप,
हज़ारों सर हैं हरेक सर कुचलना मुश्किल है॥

वो संग-दिल ही सही फ़िक्र मेरी रखता है,
मैं कैसे मान लूँ उसका पिघलना मुश्किल है॥

हमारे शह्र में ताज़ा हवा कहीं भी नहीं,
तुम्हारे साथ हमारा टहलना मुश्किल है॥
***********

युग-विमर्श की यात्रा के दो वर्ष

25 फ़रवरी 2008 को युग-विमर्श ने एक विशेष संक्ल्प के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। आज इस यात्रा के दो वर्ष पूरे हो गये।विगत वर्ष की तुलना में यह वर्ष पर्याप्त शान्त था।क्षेत्रीयता की हलकी सी दुर्गध और उसका छुटपुट प्रभाव अवश्य दिखायी दिया। दहशतगर्दी की धूलमिश्रित हवाओं ने आँखों के सामने के दृष्य धुंधले ज़रूर कर दिए, लेकिन हमने अपना धैर्य कहीं नहीं खोया।युगविमर्श की नज़र से युगीन राजनीतिक दाव-पेच कभी ओझल नहीं रहे, किन्तु यह उसका मैदान नहीं था। इस वर्ष हमने साहित्य की ही चर्चाएं अधिक कीं।जिन मित्रों ने पत्र लिख कर जिज्ञासाएं व्यक्त कीं, हमने उनका अपनी सीमाओं को पहचानते हुए समाधान भी किया । हाँ इस बार युग-विमर्श की प्रविष्टियां बहुत कम रहीं।विगत वर्ष हमने 519 प्रविष्टियाँ दर्ज की थीं जिन्हेँ 5872 पाठकों ने 14563 बार पढा। इस वर्ष हर स्तर पर कमी आयी है। इस वर्ष कुल 138 प्रविष्टियाँ ही स्थान पा सकी हैं जिन्हें 4830 पाठकों ने 7630 बार पढा है।यह संख्या यदि और कम भी होती तो मेरे संतोष के लिए पर्याप्त थी।मुझे प्रसन्नता है कि युग-विमर्श के पाठकों ने मेरी ग़ज़लों में विशेष रुचि ली और जो शेर भी उन्हें पसन्द आये उनकी प्रशसाएं भी कीं।मेरे कुछ आलेखों को भी पसन्द किया गया।कम्प्यूटर का ज्ञान अधिक न होने के कारण और कुछ उम्र के तक़ाज़े से भी मैं उतना सब कुछ नहीं दे पा रहा हूं, जितना मुझे देना चाहिएं ।जाने कितनी चीज़ें आधी अधूरी रह गयी हैं जिन्हें पोस्ट नहिं कर पाया हूं।काश ये वक़्त साथ देता।
**************

बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

हूं मैं रुस्वा तेरी मरज़ी क्यों है

हूं मैं रुस्वा तेरी मरज़ी क्यों है।
फिर ये इज़्ज़त हमें बख़्शी क्यों है॥

ख़त्म होती नहीं कितना भी पढें,
दास्ताँ उम्र की लम्बी क्यों है॥

किस ने पैदा किये मज़हब इतने,
तेरी ख़ामोशी खटकती क्यों है॥

तू ने हर सम्त उजाले बाँटे,
मेरी ही दुनिया अँधेरी क्यों है॥

ख़ुद नुमाई का है क्यों शौक़ इतना,
दिल के हर गोशे में तू ही क्यों है॥

कैसे रौशन हो मेरा मुस्तक़्बिल,
साथ मेरे मेरा माज़ी क्यों है॥

रिन्द कोई भी नहीं मेरे सिवा,
रँगे-मयख़ाना गुलाबी क्यों है॥
*********

ज़िन्दगी दी है तो ख़ुश रहना है

ज़िन्दगी दी है तो ख़ुश रहना है।
तेरी मरज़ी है तो ख़ुश रहना है॥

कभी तनहा नहीं करता महसूस,
साथ तू भी है तो ख़ुश रहना है॥

सख़्त-दिल होता तो शिकवा करता,
दिल में नरमी है तो ख़ुश रहना है॥

दीदए-नम है इनायत तेरी,
आँख भीगी है तो ख़ुश रहना है॥

जिस्मे-ख़ाकी में रगे-जान है तू,
जान तेरी है तो ख़ुश रहना है॥

मुझ में गोयाई तेरी ज़ात से है,
ये तसल्ली है तो ख़ुश रहना है॥
**************

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

इस तर्ह इस जहाँ ने बनाया मकीं हमें

इस तर्ह इस जहाँ ने बनाया मकीं हमें।
हम हैं सफ़र में इसकी ख़बर तक नहीं हमें॥
करते हैं ख़्वहिशात के तामीर क्यों महल,
रहने को सिर्फ़ चाहिए दो गज़ ज़मीं हमें॥
पाले हैं हमने साँप हमे ये पता न था,
अब डस रही है अपनी ही ख़ुद आस्तीँ हमें॥
क़ातिल अदा है जानता हूं इसके बावजूद,
इस जाँ से भी अज़ीज़ है वो नाज़नीं हमें॥
अब हम कभी न आयेंगे इसके फ़रेब में,
बरबाद कर चुका है ये ख़्वाबे-हसीं हमें॥
क्या हुस्न है के ख़ुद पे नहीं मेरा अख़्तियार,
बे-साख़्ता झुकानी पड़ी है जबीं हमें॥
ग़मगीन मैं ज़रूर हूं मायूस मैं नहीं,
समझा रहा है कबसे ये क़ल्बे-हज़ीं हमें॥
****************
मकीं=मकान में रहने वाला ।, ख़्वाहिशात=इच्छाएं ।, तामीर=निर्माण ।क़ातिल-अदा=क़त्ल कर देने का हाव-भाव रखने वाला ।अज़ीज़=प्रिय।नाज़नीं=सुकुमारी।ख़्वाबे-हसीं=सुन्दर स्वप्न्।बेसाख़्ता=अनायास्।ग़मगीन=दुखी।क़ल्बे-हज़ीं=व्याकुल हृदय्।

पाँव में गरदिश है रुकना है मुहाल्

पाँव में गरदिश है रुकना है मुहाल्।
पर सफ़र हो जाये पूरा है मुहाल॥
हो चुका है दिल से वो बेहद क़रीब,
खींचना अब उसका ख़ाका है मुहाल्॥
रहगुज़ारे-इश्क़ पर जब चल पड़े,
रहगुज़ारे रस्मे-दुनिया है मुहाल्॥
उसका जलवा गर तसव्वुर में न हो,
शेर-गोई का करिश्मा है मुहाल्॥
ज़द में तूफ़ाँ की सफ़ीने हैं सभी,
पार कर पाना ये दरिया है मुहाल्॥
धूप अब ऊँचे मकानों में है क़ैद,
मेरे घर में आना-जाना है मुहाल्॥
क़र्ज़ लेकर मुझ से वो करता है ऐश,
मैं करूँ कोई तक़ाज़ा है मुहाल्॥
ख़ुद मिलूँ तो काम कुछ बनता नहीं,
ढूँढ लूँ मैं कोई ज़रिआ है मुहाल्॥
***********

सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

दर्द गहरा हुआ, क़हक़हे बढ गये

दर्द गहरा हुआ, क़हक़हे बढ गये।
खोखलेपन के सब सिल्सिले बढ गये॥
इश्क़ की ये ज़मीनी रविश देखिए,
हुस्न बेज़ार है, मन चले बढ गये॥
जब घरों में भी बाज़ार दाख़िल हुआ,
नफ़अ नुक़्सान के मामले बढ गये ॥
मिलते अब भी हैं अहबाब अख़लाक़ से,
हाँ बस इतना हुआ फ़ासले बढ गये॥
लोग कहते हैं तहज़ीब का मरसिया,
पर सुनाएं किसे, सरफिरे बढ गये॥
हो गया ऐसा तब्दील तरज़े-सुख़न,
शायरी के लिए हौसले बढ गये॥
रफ़्ता-रफ़्ता ये दुनिया सिमटती गयी,
इल्मो-इदराक के दायरे बढ गये॥
****************

मैं मुसाफ़िर हूं ठहरने के लिए वक़्त कहाँ

मैं मुसाफ़िर हूं ठहरने के लिए वक़्त कहाँ।
इस बियाबान में मरने के लिए वक़्त कहाँ॥
सारा सहरा है मेरे साथ सफ़र में मसरूफ़,
शह्र से हो के गुज़रने के लिए वक़्त कहाँ ॥
तेज़ रफ़्तार हुई जाती है कुछ और ज़मीं,
अब इसे बनने-संवरने के लिए वक़्त कहाँ॥
आज सूरज की शुआएं भी फ़सुरदा हैं बहोत,
धूप का दर्द कतरने के लिए वक़्त कहाँ॥
कितने ही काम पड़े हैं जो ज़रूरी हैं बहोत,
पर किसी काम को करने के लिए वक़्त कहाँ॥
अपनी इस ख़ाना-ख़राबी में बहरहाल हूं ख़ुश,
वक़्ते-रुख़्सत है सुधरने के लिए वक़्त कहाँ॥
***********